November 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

छूटे हुए व पात्र मतदाता दर्ज करवा सकेंगे मतदाता सूची में अपना नाम!

ऊना, 13 अप्रैल :- मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम के तहत जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रों पर 15 व 16 अप्रैल, 2023 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छूटे हुए व पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाए जा सकेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाए हैं तथा जिन पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे संबंधित मतदान केन्द्र में जाकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इन शिविरों में अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदाता फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं। इसके अलावा किसी प्रविष्टि की शुद्धि करवाने, अपात्र/मृत व्यक्तियों के नाम सूची से हटाने या निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र पर स्थानांतरित करवाने हेतु समुचित प्रारुप फार्म 6, 6क, 7 या 8 भरकर दावे या आक्षेप संबंधित अभिहित अधिकारियों/बूथ लेबल अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते हैं। डीसी ने बताया कि फोटो पहचान पत्र होना किसी व्यक्ति को मताधिकार की गारंटी नहीं देता बल्कि नागरिक का नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज होना भी अनिवार्य है।

उन्होंने जिलावासियों का आहवान किया है कि 15 व 16 अप्रैल को लगने वाले इन विशेष शिविरों में अपने-अपने मतदान केन्द्रों में जाकर मतदाता सूचियों में अपने नाम की पुष्टि कर लें। यदि किसी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो निर्धारित फार्म भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा लें ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में वे अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रह सकें।