चंबा, 7 अगस्त: वन मंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि वन परिक्षेत्र भटियात के तहत विभाग की पहल पर मोतला गाँव एवं नाले के आसपास भारी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त क्षेत्र की प्रभावी रोकथाम के लिए आज जन सहयोग से वदाह ( सैलिक्स) की 2500 कलमों को रोपित किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्राम पंचायत मोतला,विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारी सहित स्थानीय स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । रजनीश महाजन ने इस दौरान उपस्थित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों स्थानीय निवासियों एवं स्कूली विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया और बताया कि भूस्खलन की प्रभावी रोकथाम के लिए बाँस, शीशम, बद आदि प्रजातियाँ अधिक प्रभावी मानी जाती हैं। नमी वाले क्षेत्र मे ऐसी प्रजातियों को रोपित किया जाना चाहिए ताकि भूस्खलन को रोका जा सकें। इस दौरान तहसीलदार सिहुंता सुरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अनिल ठाकुर, सहायक अरण्यपाल डलहौजी रवि गुलेरिया, वन परीक्षेत्र अधिकारी भटियात संजीव कुमार, पुलिस उपनिरीक्षक संतराम, राजकीय माध्यमिक पाठशाला मोतला के अध्यापक और विद्यार्थी व मोतला पंचायत के जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोग शामिल रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान