आज दिनाक 12 /12 /24 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ प्रवीण चौधरीकी अध्यक्षता में सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में ज़िला स्तरीय मासिकसमीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.संजय जगोता, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा, डा. राकेश ठाकुर,डा. अजय अत्री व डा. कमलजीत और सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, लेखाकार,ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर उपस्थित रहे l इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की विस्तार सेचर्चा की गई और उन्होंने कहा कि जो 70 साल व इससे अधिक आयु के जोबुजुर्ग हैं वे सभी अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवा लें और कहा की खंडस्तर पर जो भी गतिविधियों और प्रशिक्षण से संबधित खर्चे है उन्हें समयपर करवाया जाये l और उन्होंने इस अवसर पर कहा जननी सुरक्षा योजना में आशाकार्यकर्ता को प्रोत्साहन राशी और लाभार्थी को वितीय लाभ सिर्फ सरकारीअस्पताल में प्रसव करवाने पर ही मिलेगा और कहा की नियमित टीकाकरणमाइक्रोप्लान के हिसाब से होना चाहिए और कहा की तय किये दिन पर हीटीकाकरण होना चाहिए और टीकाकरण के दिन स्वास्थ्य पर्यवेक्षक वहां परपर्यवेक्षण के लिए जरुर जाएं और सत्र के दौरान लाभार्थी को अगले टीकाकरणके बारे में जरुर बताएं और कहा की खंड स्तर पर 0 से 5 साल के बच्चों कीसंख्या का डेटा सही उपलब्ध होना चाहिए और राष्ट्रीय बाल सुरक्षाकार्यक्रम के अंतर्गत काम कर रही टीमों की समय –समय पर बैठक लेते रहें lउन्होंने इस अवसर पर कहा की प्रसव पूर्व जो भी महिलायें जाँच के लिए आतीहैं उन्हें परिवार नियोजन के उपायों के बारे में भी जानकारी दें l उन्होंने कहा कि उपलब्ध स्वास्थ्य सम्बन्धी आंकड़ों कागहन विशलेषण करें तथा आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्काल उठाएं तथा विभिन्नकार्यक्रमों के अंतर्गत आबंटित धनराशी का समय पर खर्च करना भी सुनिश्चितकरें l
himachaltehalakanews
More Stories
थानाकलां-खुरवाईं रोड़ पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, जानिए कब तक
नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग : भगत सिंह ठाकुर
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्री राधाकृष्ण मंदिर के वार्षिक महासम्मेलन महाउत्सव में लिया भाग