December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन

आज दिनाक 17/07/23 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ आर के अग्निहोत्री जी की अध्यक्षता में सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में ज़िलास्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिसमे जिलास्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनीलवर्मा व् डा. राकेश ठाकुर, स्वास्थ्य खंडों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, लेखाकार, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजेर व सूचना शिक्षासम्प्रेषण ब्यूरो के कर्मचारी उपस्थित रहे l

डा. अग्निहोत्री ने समस्त कार्यक्रमों कीउपलब्धियों की विस्तृत जानकारी लेकर जिला की विभिन्न कार्यकर्मों कीउपलब्धियों के उपर विस्तार से चर्चा की और उन्होंने सभी खण्ड चिकित्साअधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने -2 खण्ड के स्वास्थ्य संस्थानोंमें सभी कार्यक्रमों के शत प्रतिशत लक्ष्यों को पूरा करने के लिएउपलब्धियों को नियमित रूप से सम्बन्धित पोर्टल पर भी अपडेट करनासुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि जलजनित रोगों जैसे,पीलिया, दस्त,टाईफाईड, के बचाव के लिए पानी की गुणवता उसके रखरखाव के लिए विशेष ध्यानदे तथा इन रोगों से प्रभावित लोगों की रोजाना मुख्या चिकित्सा अधिकारीकार्यालय को रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें 1 इन रोगों के प्रबंधन और बचावके लिये हर स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीमें तेयार रखें व बड़े पैमाने परजागरूकता गतिविधियाँ आयोजित करें 1 सभी क्षेत्रों से पानी के सैंपल जांचके लिए भेजें व जितना संभव हो बरसात के मौसम में पानी उबाल कर ही उपयोगकरें 1उन्होंने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों मैंलगातार दौरे करने के लिए कहा ताकि सभी कार्यक्रमों का वास्तविक अवलोकनहो सके l

उन्होंने कहा कि बाल मृत्युके सभी मामलों का गहन विशलेषण करें व उन्हें कम करने के लिए आवश्यक सुधारकरें तथा अपने सुझाव भी साँझा करें l 0 से 1 वर्ष तक सभी बच्चों को सभीदवाइयां निशुल्क प्रदान करना सुनिश्चित करें l उन्होंने यह भी कहा किगैर संचारी रोगों जैसे – डायबिटीज, कैंसर, मधुमेह, बी.पी. की पहचान केलिए स्क्रीनिंग कैम्पों मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करें ताकिलोग इसका लाभ उठा सकें साथ में उन्हें जागरूक भी करें।