March 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन

आज दिनाक  25/07/24 को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता की अध्यक्षता में सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में ज़िला स्तरीय मासिक समीक्षा  बैठक का  आयोजन किया गया  जिसमे जिला  कार्यक्रम अधिकारी   डा. अजय अत्री व् डा. राकेश ठाकुर  व सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, लेखाकार, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर उपस्थित रहे l

                     इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता द्वारा सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए  कि सभी गर्भवती महिलायों के टीकाकरण व बच्चे के  टीकाकरण का डेटा सही व समय पर एक्सल शीट
 पर  पंजीकृत करें  व  जो टीकाकरण से छुटे हुए बच्चे हैं   उन्हें समय पर टीकाकरण करवाएं  और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलायों की सही समय पर पहचान  व जाँच करें  और जरूरत पड़ने पर उन्हें आगे रेफर करें l उन्होंने
यह भी कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान  के दौरान हर महीने की 9 तारीख को गर्भवती महिला की सही तरीके से जाँच होनी चाहिए  और इसकी रिपोर्टिंग भी समय पर की जानी चाहिए l

उन्होंने इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि  परिवार नियोजन के लिए परामर्श सेवा को बढ़ावा दिया जाये जिससे लोगों को परिवार नियोजन के उपायों के बारे में जानकारी मिले l

 उन्होंने कहा कि उपलब्ध स्वास्थ्य सम्बन्धी आंकड़ों का गहन विशलेषण करें तथा आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्काल उठाएं  तथा विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत आबंटित धनराशी का समय पर खर्च करना भी सुनिश्चित करें l