December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जाहू में खेल परिसर के लिए अधिकारियों की टीम ने किया निरीक्षण

हमीरपुर 20 मई:- भोरंज विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण कस्बे जाहू में बहुउद्देश्यीय खेल परिसर के निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में शनिवार को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, बिजली बोर्ड और जलशक्ति विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ जमीन का निरीक्षण किया। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच ने बताया कि जाहू में लगभग दस कनाल भूमि पर बहुउद्देश्यीय खेल परिसर के निर्माण का प्रस्ताव है।

इसके मद्देनजर शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जमीन का संयुक्त निरीक्षण किया और परिसर के निर्माण को लेकर व्यापक चर्चा की। पूर्ण चंद कटोच ने बताया कि इस परिसर के निर्माण से क्षेत्र के युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।