जिला हमीरपुर के जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी श्री पूर्ण कटोच ने आज गांव भगेटू के दिव्यांग खिलाड़ी राजन कुमार को , एक अत्यंत प्रतिभाशाली खिलाड़ी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रसंसा पत्र से समानित किया।राजन कुमार ने अपने पासियों और मेहनत के साथ सामाजिक और खेलों में एक श्रेष्ठ प्रदर्शन प्रस्तुत किया है, जिसका परिणामस्वरूप वे हमारे जिला और प्रदेश का गर्व बढ़ा रहे हैं। उनकी खेल की उत्कृष्टता और समर्पण का हम सराहना करते हैं और उन्हें उनके संघर्षों के लिए प्रसंसा पत्र प्रदान करते हैं।जिला युवा सेवा एवं खेल खेल अधिकारी श्री पूर्ण कटोच ने बताया कि दिव्यांग राजन कुमार ने जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का हमारे समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है, और उन्हें प्रोत्साहित करना जरूरी है।हम दिव्यांग राजन कुमार की भविष्य में और भी उच्चाधिकृत प्रदर्शन की आशा करते हैं और उनके सफलता के लिए हमेशा प्रार्थना करते हैं
himachaltehalakanews
More Stories
डी ए वी भड़ोली स्कूल में तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का किया आयोजन
कड़साई की महिलाओं ने ली मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग
सीसीटीवी, एलईडी, जनरेटर और लाइट्स इत्यादि के लिए निविदाएं