December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जिला न्यायिक परिसर में की माॅक ड्रिल, बचाव कार्यों का किया अभ्यास

हमीरपुर 05 अक्तूबर। आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस (आईडीडीआरआर) के अंतर्गत प्रदेश भर में एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक चलाए जा रहे समर्थ-2023 अभियान के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने वीरवार को जिला न्यायिक परिसर में माॅक ड्रिल आयोजित की। माॅक ड्रिल के दौरान होमगाड्र्स एवं अग्निशमन विभाग के बचाव दस्ते ने न्यायिक परिसर में भूकंप और आग लगने जैसी आपदाओं एवं दुर्घटनाओं के दौरान बचाव कार्यों का अभ्यास किया। बचाव दस्ते के जवानों ने आपदा की स्थिति में न्यायिक परिसर के बहुमंजिला भवन में लोगों के फंसने जैसे हालात से निपटने और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास किया। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों को भी आपदा प्रबंधन की बारीकियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास भारद्वाज, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौरव महाजन, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सिद्धार्थ सरपाल, न्यायिक दंडाधिकारी वत्सला चैधरी, न्यायिक दंडाधिकारी शाविक घई, अन्य न्यायिक अधिकारी, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और जिला न्यायिक परिसर के कर्मचारी भी उपस्थित थे।