December 28, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जिला पुस्तकालय की कैंटीन की नीलामी इस दिन

हमीरपुर 01 जुलाई। जिला पुस्तकालय में प्रतिदिन आने वाले पाठकों की सुविधा के लिए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की विशेष पहल पर पुस्तकालय परिसर में ही कैंटीन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह कैंटीन नीलामी के माध्यम से मासिक किराये पर दी जाएगी। यह नीलामी प्रक्रिया अब 13 जुलाई को दोपहर बाद साढे तीन बजे बचत भवन में पूर्ण की जाएगी। पहले यह नीलामी एक जुलाई को प्रस्तावित थी, लेकिन किन्हीं कारणों से अब इसकी तिथि बढ़ाकर 13 जुलाई कर दी गई है। प्रत्येक बोलीदाता को नीलामी से पहले दस हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। नीलामी के लिए न्यूनतम आरक्षित मासिक किराया बारह हजार रुपये निर्धारित किया गया है। नीलामी में सफल बोलीदाता को तीन महीने का किराया एडवांस के रूप में देना होगा। कैंटीन खोलने का समय सुबह 8 से सायं 8 बजे तक रहेगा। नीलामी से संबंधित सभी नियमों एवं शर्तों की जानकारी के लिए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति या कारोबारी अपना आवेदन पत्र अपने पूर्ण पते और आधार कार्ड एवं राशन कार्ड सहित 12 जुलाई को सायं 5 बजे तक जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में जमा करवा सकता है।