November 23, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जिला बिलासपुर में कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत 6 नए संस्थानों को मिली स्वीकृति

बिलासपुर 4 जुलाई 2023: जिला मुख्यालय के बचत भवन में आज उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में आज कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कमेटी द्वारा 6 नए संस्थानों को इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण संस्थान के रूप में स्वीकृति मिली दी। इस योजना के अंतर्गत जिला बिलासपुर में अब प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या 28 हो गई है।बैठक में उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत झंडुता स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टैली ऑर्गेनाइजेशन, बरठी स्थित एसएस एजुकेशन, घुमारवीं स्थित स्पेक्ट्रम वेलफेयर एजुकेशन एंड चैरिटेबल सोसायटी संस्थान और सॉफ्टब्रेन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी संस्थान, बिलासपुर सदर स्थित शिवम इश्यूज फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान और श्री एजुकेशन ट्रेनिंग सेंटर को कमेटी द्वारा स्वीकृति दी है।उपायुक्त बिलासपुर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अब तक बिलासपुर जिला के 28163 युवाओं को योजना का लाभ मिला है। जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा 2013 से अब तक लगभग 28 करोड़ 45 लाख रुपए व्यय किए हैं। की उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक 3039 युवा इसी योजना के अंतर्गत पंजीकृत हुए है।उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य पात्र शिक्षित हिमाचली बेरोजगार युवाओं को उनके कौशलविकास हेतु भत्ता प्रदान करना है। इसके फलस्वरूप युवा अपने कौशल का विकास कर पायेंगे जिसके माध्यम से वे अपनी रूचि के क्षेत्र में रोज़गार या स्वरोजगार अर्जित करने हेतु समर्थ हो जायेंगे, इस योजना के अर्न्तगत अपनी पसंद के प्रशिक्षण संस्थान में जिस भी क्षेत्र में अपना कौशल विकास करना चाहते हैं, उसके चयन हेतु युवा स्वतंत्र होंगे।बैठक में कमेटी के अन्य सदस्य अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉक्टर निधि पटेल जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता परियोजना अधिकारी डीआरडीए मनोज, जिला उद्योग प्रबंधक राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।