चंबा, 19 जनवरी: हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 27 वर्ष तक के निराश्रित बच्चों व युवाओं की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना चलाई जा रही है lजिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राकेश कुमार ने बताया कि जिला चंबा में भी मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष का बचत खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा चंबा में कार्यशील किया गया है l जिसकी देखरेख संयुक्त रूप उपायुक्त चंबा व जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा की जाएगी lउन्होंने बताया कि जिला के निराश्रित बच्चों के जीवन यापन में सहायता व उनकी शिक्षा इत्यादि के लिए जो व्यक्ति व संस्थाए सहयोग करना चाहते है वे भारतीय स्टेट बैंक चंबा में खुले मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष के खाता संख्या 42604675353 IFSC : SBIN0000626 में दान स्वरूप देकर सहायता कर सकते हैं lउन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत निराश्रित बच्चों को जीवन यापन व जेब खर्च के लिए चार हजार प्रति माह तथा उनकी उच्च शिक्षा कोचिंग, व्यवसायिक प्रशिक्षण बेघर के लिए घर बनाने तथा शादी के लिए सरकार द्वारा सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है lइसके अलावा उन्होंने बताया कि सहयोग देने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी चंबा से संपर्क कर सकते हैं lउन्होंने जिला के सभी दानी सज्जनों से आह्वान किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा निराश्रित बच्चों के उत्थान के लिए सहयोग दें l
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान