March 15, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जिला में 110 खुदरा शराब की दुकानों की बोली 27 मार्च को – विनोद सिंह डोगरा

ऊना, 23 मार्च – जिला में शेष बची 110 खुदरा शराब की दुकानों की बोली 27 मार्च को दोपहर 2 बजे डीआरडीए हाॅल ऊना में होगी। यह जानकारी उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी ऊना विनोद सिंह डोगरा ने दी।उन्होंने बताया कि दुकानों/यूनिट का विवरण, निविदा फाॅर्म व अन्य जानकारी के लिए कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 की आबकारी नीति के अनुसार अंग्रेजी शराब का कोटा खपत के अनुसार ही उठा सकते हैं। एमआरपी समाप्त कर दिया गया है। दुकान के कोटे की बजाये यूनिट का कोटा होगा। बोली तथा निविदा पर कैश डाउन कंडीशन रहेगी। शहरी क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान पर देशी शराब भी मिलेगी। स्वीट वाइन की दुकान खोलने के लिए न्यूनतम दूरी तथा एनओसी की शर्त नहीं होगी। दुकानों तथा बार के खोलने व बंद होने के समय में छूट दी गई है। इसके अतिरिक्त बीयर की शेल्फ लाईफ छः माह से बढ़ाकर नौ माह कर दी गई है।