ज्वालामुखी की बेटी चौधरी प्रज्ञा वशिष्ठ ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच मेडल पर कब्जा जमाया। यह प्रतियोगिता जिला हमीरपुर के अनु ग्राउंड में आयोजित हुई जिसमें पूरे जिला भर से आए हुए छात्रों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में u-19 वर्ग के छात्रों ने भाग लिया था जबकि प्रज्ञा ने 14 वर्ष की आयु के होते हुए इस अंडर-19 वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मेडल जीते। बता दे की प्रज्ञा विशिष्ट हिम अकैडमी विकास नगर की छात्रा है। इस प्रतियोगिता में प्रज्ञा ने 100 मीटर दौड़ को मात्र 14 सेकंड में पूरा कर गोल्ड मेडल पर तो कब्जा जमाया ही साथ ही जिला की सबसे तेज धाविका होने का खिताब भी हासिल किया और इस शानदार प्रदर्शन के चलते प्रज्ञा विशिष्ट का प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ प्रज्ञा ने दौड़ के अलावा लॉन्ग जंप में भी प्रथम स्थान हासिल किया वह स्कूल को एक और गोल्ड मेडल दिलवाया तो 200 मीटर में सिल्वर मेडल 4 * 4 रिले में ब्रॉन्ज मेडल जीता। बेटी की उपलब्धि के साथ ही पूरे ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में खुशी का माहौल है व बेटी की इस उपलब्धि पर घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। हिमाचल तहलका न्यूज़ की टीम के साथ बातचीत करते हुए प्रज्ञा ने बताया कि अभी तो बस शुरुआत है ऐसे कई और मुकाम हासिल करने को हैं। बातचीत के दौरान प्रज्ञा ने बताया कि मैं अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता बा अपने स्कूल अध्यापक व अपने कोच को देना चाहती हूं। प्रज्ञा की उपलब्धि के बाद उसके पिता अजय कुमार व माता निशा कुमारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हमारी बेटी की आयु मात्र 14 वर्ष है जबकि उसने अंदर-19 वर्ग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और साथ ही पांच मेडल पर कब्जा किया और फीमेल बेस्ट कैटिगरी एथलीट 2024 – 25 का अवार्ड भी जीता। उन्होंने कहा की हम आशा करते हैं कि आने वाले समय में हमारी बेटी ऐसे ही और भी कई मेडल जीते और अपने देश का प्रतिनिधित्व करें जिसके चलते हमारे प्रदेश का नाम भी रोशन करे।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान