ऊना, 6 सितम्बर – स्वास्थ्य विभाग की जिला गुणवत्ता आश्वासन एवं जिला अवार्ड कमेटी की बैठक उपायुक्त राघव शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने बताया जिला ने 2022-23 तक निर्धारित सभी पैरामीटरों में खरा उतर कर अधिकतम कायाकल्प पुरस्कार प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता सुधार गतिविधियों की आवश्यकताओं में महत्व दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कायाकल्प पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रोगी संतुष्टि में वृद्धि करना, चिकित्सालय कर्मियों की कार्य शैली एवं दक्षता में सुधार करना, सफाई, बायोलॉजिकल बेस्ट प्रबंधन, हाईजिन प्रमोशन, सैनिटाईजेशन, संक्रमण प्रबंधन इत्यादि पर जांच की जाती है। उन्होंने बताया कि अस्पताल गुणवत्ता स्कोर कार्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंब ने पूरे प्रदेश में 85 प्रतिशत अंक हासिल करके पहला स्थान प्राप्त किया है। उपायुक्त ने बताया कि कायाकल्प और गुणवत्ता आश्वासन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में होने वाले संक्रमण की दर को कम करना तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं को बढ़ावा देना है।इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, सीएमओ संजीव कुमार, जिला कंसल्टेंट डॉ रमन कुमार संदल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।-0-
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान