March 15, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों के लिए मतदान प्रक्रिया संबंधी कार्यशाला आयोजित

चंबा, 4 जनबरी: आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत आज कॉन्फ्रेंस हॉल में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा,की अध्यक्षता में नोडल अधिकारियों के लिए निर्वाचन संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में निर्वाचन तहसीलदार अनूप डोगरा ने निर्वाचन प्रक्रिया महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों के निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान दायित्वों और जिम्मेदारियां की विस्तार से जानकारी दीउन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में दी जा रही सभी जानकारियों को आत्मसात कर लें जिससे चुनाव के समय किसी प्रकार की दिक्कत न हो ।नायब तहसीलदार निर्वाचन संजय शांडिल ने नोडल अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी और निर्वाचन के दौरान ध्यान रखने वाले महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में भी बताया।कार्यशाला में निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी मौजूद रहे।