आज डाईट देहलां में दिनंाक 18 दिसम्बर 2022 को समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित करवाया गया। जिसमें जिला ऊना के 15 स्कूलों के 70 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसका शुभारम्भ डाईट प्रिसिंपल श्री राकेश आरोड़ा जी ने किया। पारितोषिक वितरण के मुख्य अतिस्थिति उपशिक्षा निदेशक उच्च,जिला ऊना श्री राजेन्द्र कौशल ने बताया कि जिला भर में प्रारम्भिक स्तर के पीएमश्री स्कूलों के विभिन्न प्रतियोगिताओं में रा॰प्रा॰प्रा॰ हारसा के रिधान शर्मा ने Debate/ Declamation प्रथम स्थान अर्जित किया, रा॰प्रा॰प्रा॰ दौलतपुर चौंक की टीम Quiz में विजेता रही। उच्च स्तर के पीएमश्री स्कूलों के विभिन्न प्रतियोगिताओं में रा॰व॰मा॰पा॰ घुुंघला के तानवी ठाकुर ने Debate/ Declamation प्रथम स्थान अर्जित किया, रा॰व॰मा॰पा॰ मुबारिकपुर के बच्चे Exhibition, Local Art & Drama में प्रथम स्थान प्राप्त किया व रा॰व॰मा॰पा॰ कलोह की अमीशी Digital Quest में अपना प्रथम स्थान सुनिचित किया, रा॰व॰मा॰पा॰ घुुंघला की टीम Quiz में विजेता रही, रा॰व॰मा॰पा॰ घमान्दरी की छात्रा तनीव चौहान नें Creative Art में प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे राज्स स्तरीय पीएमश्री विद्यालयों की प्रतियोगिताएं 2024-25 में भाग लेगें। उपशिक्षा निदेशक महोदय ने विजेताओं को बधाई के साथ-साथ राज्य स्तर में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। जिला सम्नवयक पीएमश्री स्कूल श्री केवल चंदेल ने सभी अतिस्थिओं का आभार प्रगट किया।
himachaltehalakanews
More Stories
आंगनवाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए 4 जनवरी तक करें आवेदन
आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें अधिकारी
11 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अजय चांदपुरिया ने किया ऊना का दौरा