चम्बा 10 जनवरी: उपायुक्त कार्यालय सभागार में श्री अपूर्व देवगन उपायुक्त चम्बा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंक समिति एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई | बैठक में जिला की समस्त तहसील उप तहसीलों में बैंक प्रभार सृजन (कृषि ऋण) से सम्वन्धित समस्त मामलों पर विस्तृत चर्चा हुई। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि नवम्बर व दिसम्बर माह 2023 के दौरान जिला में कुल 596 बैंक प्रभार सृजन के मामलों में से 537 का निपटारा किया गया। उपायुक्त ने समस्त बैंक अधिकारियों व राजस्व अधिकारियों को बैंक प्रभार सृजन के शत प्रतिशत मामले आनलाइन माध्यम से अग्रेषित करने के निर्देश दिए ताकि किसानों के ऋण सम्बन्धी आवेदन अविलम्ब निष्पादित हो सकें। बैठक में जिला राजस्व अधिकारी जगदीश सहित जिला के समस्त बैंक अधिकारियों ने भाग लिया।
himachaltehalakanews
More Stories
डीएवी भड़ोली स्कूल के एएनओ अमित कपूर धर्मशाला में 5 हि.प्र. (स्वतंत्र) कंपनी एनसीसी पिपिंग सेरेमनी और सम्मान समारोह में किए सम्मानित
होली उत्सव के शुभारंभ से पहले करोड़ों रुपये के उदघाटन-शिलान्यास करंेगे मुख्यमंत्री
हमीरपुर में 12 को प्रस्तावित ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग स्थगित