December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

ऊना। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने ऊना जिला में सड़क सुरक्षा कानून की सख्ती से अनुपालना करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले में सड़कों को सुरक्षित, अतिक्रमण-मुक्त तथा यातायात को जोखिम रहित बनाने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण से कार्य करने को कहा। उन्होंने दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए संबंधित विभागों को पूर्व सुधारात्मक कदम उठाने तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ओवर स्पीड और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्ती से निपटा जाए। ब्लैक स्पॉट सुधारने के दिए निर्देश उपायुक्त ने सभी उपमंडलाधिकारियों, पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करके अपने-अपने अधीनस्थ कार्य क्षेत्र में दुर्घटना संभावित स्थलों एवं ब्लैक स्पॉट की पहचान करके उन्हें सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी रोड सेफ्टी की बैठक में इस संबंध में उठाए गए कदमों की प्रगति रिपोर्ट का फोटो सहित ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा दुर्घटना संभावित स्थलों पर आवश्यकतानुरूप सीसीटीवी कैमरे तथा क्रैश बैरियर, पैरापिट, लाइट रिफ्लेक्टर और स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं। उपायुक्त ने सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने तथा अवैध रेहड़ी-फड़ी को हटाने के निर्देश भी दिये। टाहलीवाल में हुए तेल टैंकर के भीषण हादसे का जिक्र करते हुए दुर्घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरा, साइनेज, क्रैश बैरियर, रिफलेक्टर तथा स्पीड ब्रेकर इत्यादि सुरक्षा उपायों को स्थापित करने के भी निर्देश दिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृति न हो। स्कूली वाहनों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश डीसी ने समस्त एसडीएम को स्कूली वाहनों का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों की फिटनेस तथा चालकों द्वारा यातायात नियमों का अनुपालन करने और बसों में कंडक्टर का होना अनिवार्य तौर पर सुनिश्चित बनाया जाए। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्ती से पेश आया जाए। सभी एसडीएम को अपने अधिकार क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल संचालकों से बैठक कर उचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा। लघु सचिवालय के समीप संतोषगढ़, अम्ब और पुराना होशियारपुर रोड़ जंक्शन पर एक छोटे चौक का निर्माण किया जाएगा क्योंकि इस चौराहे पर दुर्घटना की संभावना अक्सर बनी रहती है। चौक पर साइनेज भी लगाए जाएंगे ताकि निर्बाध यातायात बना रहे और दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने अजौली मोड़ बैरियर और अन्य दुर्घटना संभावित स्थलों को सुधारने के निर्देश दिए।एमसी तथा रोटरी चौक में सुबह के समय भीड़ एकत्रित न हो उपायुक्त ने एमसी पार्क के सामने तथा रोटरी चौक में हर रोज सुबह बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के सड़क पर एकत्रित होने से भीड़ की समस्या के मसले का संज्ञान लेते हुए यहां उचित व्यवस्था बनाए रखने को कहा। लोगों को खड़ा होने के लिए सड़क से हट कर स्थान तय किया जाए ताकि सड़क पर लोग इकत्रित न हों।ये रहे उपस्थितबैठक में एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान, एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा, डॉ सुखद्वीप सिंह सिधू, पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता बलदेव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।