December 19, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

जेबीटी के 187 पदों की काउंसलिंग इस दिन

ऊना, 18 दिसम्बर। जेबीटी अध्यापकों के 187 पदों के लिए काउंसलिंग 7 जनवरी, 2025 को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में आयोजित होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना सोमलाल धीमान ने ऊना बताया कि ऊना जिला से दिव्यांग श्रेणी से संबंध और कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक (जेबीटी)पदों की पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी समस्त शैक्षणिक, व्यवसायिक योग्यता प्रमाण पत्रों सहित अन्य वांछित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों के साथ निर्धारित काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।उप निदेशक ने बताया कि इस संबंध में कार्यालय द्वारा अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भी जारी कर दिए हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से निर्धारित काउंसलिंग के समय व स्थान पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।