हमीरपुर 19 दिसंबर। विद्युत उपमंडल टौणीदेवी के अंतर्गत लाइनों एवं ट्रांसफार्मरों की आवश्यक मरम्मत और लाइनों के आसपास पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते 21 दिसंबर को गांव झनिक्कर, बराड़ा, सपनेड़ा, पंजोत, टिक्करी, दरबयार, बगवाड़ा, समीरपुर, संगरोह, बुहाणा, मतलाणा, अवाहदेवी और अन्य गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
himachaltehalakanews
More Stories
उपायुक्त ने पैरा एथलीट सुनील कुमार को किया सम्मानित
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 14 मार्च को ऊना जिला के प्रवास पर
हमीरपुर में 18 मार्च को लगेगा मिनी रोजगार मेला