October 23, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

टांडा मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध करवायी जायेंगी विश्वस्तरीय व्यवस्थाएँ: आर.एस बाली

कांगड़ा:- प्रशिक्षु डॉक्टर्स के लिए बनेगा खेल इंफ्रास्ट्रक्चरटांडा मेडिकल कॉलेज में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए सरकार ठोस कदम उठाएगी।

टांडा मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु मेडिकल छात्रों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक रघुबीर सिंह बाली ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु मेडिकल छात्रों के लिए दो इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाये जाएँगे। उन्होंने कहा कि खेल सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए यहाँ एक करोड़ रुपये की लागत से लॉन टेनिस कोर्ट का भी निर्माण किया जायेगा।

आर.एस बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में रोबोटिक सर्जरी और न्यूक्लियर मेडिसिन को शुरू करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में भी जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी।