March 12, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

टीजीटी बैचवाइज भर्ती के लिए पंजीकरण अनिवार्य

हमीरपुर। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की अधिसूचना के अनुसार टीजीटी की बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। इसके तहत टीजीटी आर्ट्स के 420, नॉन मेडिकल के 306 और टीजीटी मेडिकल के 172 पद बैचवाइज के आधार पर भरे जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने जिला के पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने नाम नजदीकी रोजगार कार्यालय की लिस्ट में जरूर देखें और लिस्ट में नाम न होने की स्थिति में 18 अक्तूबर तक कार्यालय की वेबसाइट ईईएमआईएस.एचपी पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण सुनिश्चित करंे। नजदीकी रोजगार कार्यालय में 19 अक्तूबर तक भी नाम दर्ज करवाए जा सकते हैं। सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि टीजीटी बैचवाइज भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र उमीदवारों का रोजगार कार्यालय में नाम पंजीकृत होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर भी संपर्क किया जा सकता है।-0-