December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

टीसीपी रिकॉर्ड की डिजिटाइजेशन के लिए निविदाएं 14 जून तक

हमीरपुर 05 जून। नगर परिषद हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के राजस्व रिकॉर्ड एवं मोसाबी शीट्स के डिजिटाइजेशन के लिए नगर एवं ग्राम योजना विभाग ने ऑटो-कैड में कार्य का अनुभव रखने वाले विशेषज्ञों या फर्मों से निविदाएं आमंत्रित की हैं। नगर एवं ग्राम योजनाकार हरजिंद्र सिंह ने बताया कि हमीरपुर योजना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर परिषद क्षेत्र की लगभग 285 शीट्स का डिजिटाइजेशन कार्य किया जाना है। इसके लिए इच्छुक विशेषज्ञ या फर्म 14 जून दोपहर एक बजे तक अपनी निविदाएं जमा करवा सकते हैं।

निविदा फार्म 13 जून तक किसी भी कार्य दिवस को मंडलीय नगर योजना कार्यालय हमीरपुर से प्राप्त किए जा सकते हैं। नगर एवं ग्राम योजनाकार ने बताया कि 14 जून दोपहर एक बजे तक प्राप्त निविदाएं इसी दिन शाम 4 बजे निविदादाताओं या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोल दी जाएंगी। निविदा से संबंधित सभी नियमों एवं शर्तों की जानकारी के लिए मंडलीय नगर योजना कार्यालय हमीरपुर में संपर्क किया जा सकता है।