मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर. के अग्निहोत्री की अध्यक्षता में टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत सत्यापन को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गयाजिसमें सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों टी. बी. ट्रीटमेंट सुपरवाइजर वपंचायत निरिक्षिकों ने भाग लिया l इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित हुईराज्य क्षय रोग सलाहकार डा. आत्मिका ने बताया कि जिला हमीरपुर की 68पंचायतों ने टी. बी. मुक्त होने के लिए अपना दावा प्रस्तुत किया है l इनपंचायतों के टी. बी. मुक्त होने के दावे की पुष्टि करने के लिए जिला केसभी विकास खण्डों ने स्वास्थ्य एवम ग्रामीण विकास विभाग की संयुक्तटीमों का गठन किया गया है l ये टीमें 29 फरवरी 2024 तक अपने अपने क्षेत्रमें इन पंचायतों के टी. बी. मुक्त दावे के सम्बन्ध में निर्धारितमानदंडों के अनुसार पूरी जाँच पड़ताल करके इनके दावे की सत्यापन रिपोर्टजिला स्तरीय टीम को प्रस्तुत करेगी l जिला स्तरीय टीम जो मुख्य चिकित्साअधिकारी की अध्यक्षता में काम करेगी l इन सभी दावों का पुनर सत्यापन करकेप्रदेश सरकार को भेजेगी l इसके उपरान्त प्रदेश स्तरीय स्वीकृति के बाद इनपंचायतों को विश्व क्षय रोग दिवस के दिन टी, बी, मुक्त घोषित किया जायेगाl इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता, डा. राकेश ठाकुरसूचना शिक्षा सम्प्रेषण अधिकारी सुरेश शर्मा, मधु पठानिया, शम्मी कुमार,विशेष रूप से उपस्थित रहे l
himachaltehalakanews
More Stories
उपायुक्त ने पैरा एथलीट सुनील कुमार को किया सम्मानित
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 14 मार्च को ऊना जिला के प्रवास पर
हमीरपुर में 18 मार्च को लगेगा मिनी रोजगार मेला