हमीरपुर 14 नवंबर। प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा का जन्म दिन शुक्रवार 15 नवंबर को हमीरपुर में भी जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि इस उपलक्ष्य पर विकास खंड बमसन की ग्राम पंचायत डाडू के गांव डाडू में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, वन, राजस्व और अन्य विभागों के अधिकारियों को इस कार्यक्रम में लोगों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा इन योजनाओं से संबंधित गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने बताया कि 15 से 26 नवंबर तक धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत भी जिला हमीरपुर में कई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जनजातीय गौरव दिवस की नोडल अधिकारी एवं विकास खंड बमसन की खंड विकास अधिकारी वैशाली शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत डाडू में शुक्रवार को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में विभिन्न विभाग स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर, रस्साकशी प्रतियोगिता, चित्रकला एवं वॉल राइटिंग प्रतियोगिता, ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना के तहत पौधारोपण और अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान