ज्वालामुखी : प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि हमारे विद्यालय के शतरंज के बेहतरीन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन देकर नेशनल के लिए अपना नाम दर्ज करवा कर अपना , अपने विद्यालय ,अध्यापकों और अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता 14,15 सितंबर 2024 कोहिमाचल प्रदेश स्टेट चेस एसोसिएशन हमीर चेस एसोसिएशन एवं चेसलॉजी चेस अकादमी के सौजन्य की ओर से करवाई गई थी। यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश स्टेट चेस एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट श्री अमित शर्मा , हमीर चेस एसोसिएशन के महा सचिव श्री किशन चंद व प्रिंसिपल डीएवी भड़ोली सुरजीत कुमार राणा की अध्यक्षता में करवाई गई थी। इस प्रतियोगिता के विजेता अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अंडर 15 के प्रतिभागी तमिलनाडु और अंडर 9 के प्रतिभागी महाराष्ट्र में खेलेंगे ।इनमें हमारे विद्यालय के अंडर 15 में शौर्य बहल, नितिशा ,अंश मेहरा और अंडर 9 में ईशाना शर्मा और अद्विका रहेगी। स्कूल के पांच छात्र शतरंज खेल में हुए नेशनल के लिए चयनित*प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि हमारे विद्यालय के शतरंज के बेहतरीन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन देकर नेशनल के लिए अपना नाम दर्ज करवा कर अपना , अपने विद्यालय ,अध्यापकों और अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता 14,15 सितंबर 2024 कोहिमाचल प्रदेश स्टेट चेस एसोसिएशन हमीर चेस एसोसिएशन एवं चेसलॉजी चेस अकादमी के सौजन्य की ओर से करवाई गई थी। यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश स्टेट चेस एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट श्री अमित शर्मा , हमीर चेस एसोसिएशन के महा सचिव श्री किशन चंद व प्रिंसिपल डीएवी भड़ोली सुरजीत कुमार राणा की अध्यक्षता में करवाई गई थी। इस प्रतियोगिता के विजेता अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अंडर 15 के प्रतिभागी तमिलनाडु और अंडर 9 के प्रतिभागी महाराष्ट्र में खेलेंगे ।इनमें हमारे विद्यालय के अंडर 15 में शौर्य बहल, नितिशा ,अंश मेहरा और अंडर 9 में ईशाना शर्मा और अद्विका रहेगी।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान