March 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीएवी भड़ोली स्कूल के खिलाडी छाये दो दिवसीय डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर-3 के एथलीट टूर्नामेंट में


प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि एथलीट टूर्नामेंट में हमारे विद्यालय के बच्चों ने 35 मेडल जीतकर विद्यालय और अध्यापकों के नाम को रोशन किया है । डीएवो स्पोर्ट्स क्लस्टर 3 के अंतर्गत एथलेटिक्स, हैंडबॉल , योगा ,शतरंज टूर्नामेंट 2023 अंडर 19, 17 ,14 बॉयज एंड गर्ल्स की प्रतियोगिताएं करवाई गई थी। इसमें हमारे विद्यालय के छात्रों ने एथलेटिक्स टूर्नामेंट में 35 मेडल जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। जिनमें 6 गोल्ड मेडल ,सिल्वर 18 और 11 ब्राउन जीतकर अपनी कला और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन देकर विद्यालय और अध्यापकों के नाम को रोशन किया है। वही हैंडबॉल में अंडर 17 बॉयज में पहले स्थान अर्जित किया और अंडर 14 बॉयस में दूसरा स्थान और योग में अंडर 14 गर्ल्स में दूसरा स्थान प्राप्त किया ।वही चैस टूर्नामेंट में अंडर-19 में बॉयज और गर्ल्स विनर अंडर 17 और 14 में गर्ल्स विनर रही और बॉयज रनर अप रहे। बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य ने बच्चों और अध्यापकों को बधाई दी एवं बच्चों को भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया