March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीएवी भड़ोली स्कूल के छात्रों ने ऑपन रैपिड शतरंज इंटर स्कूल टूर्नामेंट में नितिशा ने मारी बाजी

डीएवी भड़ोली स्कूल के बच्चों ने एक दिवसीय शतरंज टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 19 नवंबर 2023 को पारस पब्लिक स्कूल भवारना में चैसलाॅजी अकादमी द्वारा करवाई गई थी। जिसमें 9,11,13 आयुवर्ग के प्रतिभागियों को शामिल किया गया था। हमारे विद्यालय के बच्चों ने अंडर 9 में ईशान ने द्वितीय स्थान अर्जित करके ट्रॉफी प्राप्त की। इसी तरह अंडर 11 में अंश मेहरा प्रथम विहान राणा और अभिनव ने चौथा स्थान प्राप्त किया ।प्रकृति तृतीया रिद्धिमा चौथा स्थान प्राप्त करके ट्रॉफी हासिल की।वहीं अंडर 13 में नितिशा ने प्रथम तथा 1000 नकद राशि और और यशवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके ₹500 नगद राशि प्राप्त की। वंशिका ने चौथा स्थान प्राप्त किया ।वहीं ओपन मुकाबले में सरगम ने पहला स्थान प्राप्त किया और वारवी ने द्वितीय स्थान पर रही । उन्होंने दूसरे बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह खेल दो खिलाड़ियों के बीच खेला जाने वाला एक बौद्धिक एवं मनोरंजक खेल है।इस खेल से विद्यार्थियों का मानसिक विकास तो होता ही है साथ में एकाग्रता और निर्णय लेने की क्षमता भी बढ़ती है।प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि के लिए बच्चों ,अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी।