November 23, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीएवी भड़ोली स्कूल में एनएसएस के डिस्ट्रिक्ट काॅर्डिनेट शशिपाल राणा ने किया विजिट

डीएवी भड़ोली स्कूल में सप्त दिवसीय एनएसएस कैंप में शशि पाल राणा डिस्ट्रिक्ट काॅर्डिनेटर ऑर्डिनेटर( जिला कांगड़ा)अपनी टीम के साथ निरीक्षण के लिए आये। जिसमें कक्षा 12वींके विद्यार्थियों ने एनएसएस वालंटियर के रूप में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई । शैक्षणिक सत्र में बच्चे अभिप्रेरणा व्याख्यान के लिए एकत्रित हुए और मुख्यातिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । इसअवसर पर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शशि पाल राणा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कैंप छात्रों में नैतिकता ,अनुशासन, मिलकर रहने की भावना व नेतृत्व करना सिखाते है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतीक चिन्ह ,उद्देश्य, आदर्श वाक्य एवं उसके लाभ से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। आपने जो कुछ भी सीखा उन्हें अपने दैनिक जीवन की दिनचर्या में लाने के लिए आह्वान किया । अन्त में प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने कहा कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य अपनी आने वाली पीढ़ी को सभ्य ,सुसंस्कृत ,चरित्रवान, अनुशासित करना तथा उनमें भाईचारे की भावना ,समाज सेवा, देश के प्रति प्रेम की भावना को उजागर करना है। क्योंकि युवा राष्ट्र की अनमोल संपदा है। इस संपदा का सही निवेश करना हम सब का कर्तव्य बनता है।