डीएवी भड़ोली स्कूल में दो दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर एचपी जॉन डी के अंतर्गत बास्केटबॉल एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 अंडर 14 , 17, 19 बॉयज एंड गर्ल्स का समापन हर्षोल्लास के साथ किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से की गई। वाइस चेयरमैन डॉक्टर ओपी सौंधी ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने मुख्यातिथि को पुष्पगुष्छ देकर उनका स्वागत किया तथा हिमाचली टोपी और शाॅल से उनको सम्मानित किया।इस विशेष अवसर पर गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें। इस प्रतियोगिता में बास्केटवाॅल का फाइनल मैच अंडर 14 लड़कियों के वर्ग से डीएवी भड़ोली व पालमपुर के बीच हुआ।इसमें डीएवी पालमपुर विजेता व भडोली उपविजेता रहा। लड़कों के वर्ग से डीएवी भड़ोली और पालमपुर के बीच हुआ । इसमें डीएवी भड़ोली विजेता रहा व पालमपुर उपविजेता रहा। दोनों टीमों में कड़ा मुकावला देखने को मिला। अंडर 17 (बॉयज और गर्ल्स) बॉयज में डीएवी हमीरपुर विजेता व डीएवी पालमपुर उपविजेता रहा। गर्ल्स में डीएवी भड़ोली विजेता रहा व धर्मशाला उपविजेता रहा। अंडर 19 बॉयज में डीएवी भड़ोली विजेता रहा व हमीरपुर उपविजेता रहा । वहीं अंडर 14 बॉयज बैडमिंटन में डीएवी भडोली और डीएवी धर्मशाला का मैच हुआ ।इसमें डीएवी भडोली विजेता रहा व धर्मशाला उपविजेता रहा। अंडर 14 गर्ल्स में डीएवी हमीरपुर और डीएवी भड़ोली का मैच हुआ । इसमें हमीरपुर विजेता रहा व डीएवी भडोली उपविजेता रहा। अंडर 17 गर्ल्स में डीएवी हमीरपुर और डीएवी भड़ोली का हुआ। इसमें डीएवी भडोली विजेता रहा व डीएवी हमीरपुर उपविजेता रहा। अंडर 17 बॉयज में डीएवी हमीरपुर और डीएवी देहरा के बीच हुआ। इसमें डीएवी हमीरपुर विजेता रहा व देहरा उपविजेता रहा। मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अंत में प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने विद्यार्थियों को संस्कारवान ,गुणवान और प्रतिभावान बनने का संदेश दिया। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों और अध्यापकों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा