November 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीएवी भड़ोली स्कूल में दो दिवसीय डीएवी स्पोर्ट्स 2023 शतरंज और बैडमिंटन स्टेट लेवल टूर्नामेंट का आज हुआ शुभारंभ

आज डीएवी भडोली स्कूल में डीएवी स्पोर्टस -स्टेट लेवल शतरंज और बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में माननीय विधायक ज्वालामुखी श्री संजय रतन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। माननीय मुख्य अतिथि ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा निवास करती है ।खेल के माध्यम से ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की कल्पना संभव हो सकती है। साथ ही खेल के माध्यम से राष्ट्र के युवाओं को नशे से भी दूर रखा जा सकता है। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने मुख्य अतिथि को पुष्प कुछ देकर उनका स्वागत किया तथा हिमाचली टोपी ,शाल व स्मृति चिन्ह से उनको सम्मानित किया। इस विशेष अवसर पर एसडीएम ज्वालामुखी संजीव शर्मा,डीटीओ श्री रवि धीमान, डीएसपी ज्वालामुखी श्री विकास धीमान , डीएवी मनेई के प्रिंसिपल दिनेश कौशल ,डीएवी अम्भोटा के प्रिंसिपल नमित शर्मा ,डीएवी वागनी के प्रिंसिपल एमआर राणा उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की गई ।विभिन्न डीएवी स्कूलों से आई टीमों ने मारच पास्ट करके खेल ध्वज को सलामी दी ।इसमें प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल से डीएवी स्कूलों के बेहतरीन खिलाड़ियों ने भाग लिया। बैडमिंटन का पहला मैच अंडर 17 गर्ल्स आलमपुर और पालमपुर के बीच हुआ ।जिसमें पालमपुर विजेता रहा। वही अंडर 17 बॉयज आलमपुर और मंडी के बीच हुआ। जिसमें मंडी विजेता रहा। अंडर 17 गर्ल्स का मैच मंडी और अम्बोटा के बीच हुआ ।इसमें मंडी विजेता रहा ।अंडर 17 बॉयज का मैच अम्भोटा और परमाणु के बीच हुआ।जिसमें अम्बोटा विजेता रहा। फाइनल मैच कल होंगे।