March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीएवी भड़ोली स्कूल में धमाल के संग सीनियर्स को दी गई विदाई पार्टी

आज बुधवार को भडोली स्कूल में मस्ती और धमाल के साथ 11वीं के छात्र छात्राओं ने ऐसा रंग जमाया की सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं झूमने को मजबूर हो गए ।12वीं के छात्र छात्रों के विदाई और शुभकामना समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने गायत्री मंत्र के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में सीनियर सहपाठियों के साथ कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओें का उत्साह देखते ही बन रहा था।

छात्र-छात्राओं ने आकर्षक परिधानों में मनमोहक कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर दोनों कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने अनुभव सांझा किए। 12वीं के विद्यार्थियों ने कहा कि स्कूली जीवन के दौरान हमने यहां कई अच्छी बातें सीखीं। शिक्षकों ने हर पल हमारा मार्गदर्शन किया। शिक्षा के दौरान जो प्यार और स्नेह यहां मिला उसकी कमी उन्हें हमेशा खलेगी।प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को सफलता के लिए शुभाशीष देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।मिस्टर रितिश और मिस फेयरवेल शिव्यांशी को चुना गया ।मिस्टर और मिस डीएवी अर्शि और अक्षित चौधरी को चुना गया। मिस्टर और मिस पर्सनैलिटी अमोघ और आरुषि को चुना गया ।