December 28, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीएवी भड़ोली स्कूल में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्णजन्माष्टमी


डीएवी भड़ोली स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाते हुए विद्यालय के वातावरण को भक्तिमय बना दिया । प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने सबको कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए उनकी लीलाओं का वर्णन किया और गीता के श्लोकों द्वारा बच्चों को नैतिकता की शिक्षा दी तथा भगवद् गीता पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बच्चों के लिए कई प्रकार की गतिविधियां रखी गई ,जिसमें एलकेजी से दूसरी कक्षा तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग -बिरंगे राधा कृष्ण के परिधानों को धारण कर- बड़ी देर भई नंदलाला तेरी राह तके भजन पर नृत्य कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । और कक्षा अध्यापकों ने बच्चों को भगवान कृष्ण के विभिन्न नामों- कान्हा ,लल्ला, माखनचोर,मोहन, मधुसूदन, गिरिधर गोपाल ,मुरलीधर इन नामों के बारे में भी बताया तथा कक्षा छठी से आठवीं तक विद्यार्थियों के लिए नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया।


बच्चों की मनोहारी प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया । नृत्य नाटिका से बच्चों ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को दर्शाया। अंत में प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को कृष्णजनाष्टमी की शुभकामनाएं दी।