डीएवी भड़ोली स्कूल में सैंडविच बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़ – चढ़ भाग लेना चाहिए, इससे उनके अंदर छिपी हुई कला बाहर आती है और उन में आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सैंडविच को बहुत खूबसूरती से सजाया। इस प्रतियोगिता में 9वीं और 11वीं के बच्चों ने अपने-अपने सदन की ओर से हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का परिणाम दो ग्रुप में निकाला गया । कक्षा नौवी ग्रीन, रेड ,ब्लू से रिद्धिमा, शिल्पा, पारुल, नंदिनी , वन्या और कृष्टि ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान अर्जित किया । वही कक्षा ग्यारहवी से प्लस वन मेडिकल से सिमरन ने पहला और पलक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।प्लस वन नॉन मेडिकल से कशिश ने पहला और रोहिणी ने दूसरा स्थान अर्जित किया । प्रधानाचार्य ने विजेता रहे बच्चों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया ।बच्चों और अध्यापकों को बधाई दी।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान