डीएवी भड़ोली स्कूल में हिन्दी पखवाड़ा के प्रथम दिवस पर कक्षा पांचवीं,छठी,सांतवी के छात्रों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के लिए नारा लेखन ,चारू लेखन , (मातृ भाषा हिन्दी पर) गतिविधियां रखी गई । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्रोच्चारण से की गई।तत्पश्चात प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने सबको हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कबीर और रहीम के दोहों के माध्यम से बच्चों में नैतिकता के गुणों को विकसित करने के लिए उनका मार्गदर्शन किया। विद्यालय के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस मौके पर सभी शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे। अंत में प्रधानाचार्य महोदय ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान