ज्वालामुखी : आज डीएवी भडोली के विद्यार्थियों ने आर्य समाज मंदिर में जाकर वेदो के वारे जाना और भजनगायन में अपनी प्रतिभा दिखाकर सभी को आनंद विभोर कर दिया।तत्पश्चात आर्य समाज के प्रधान श्री सुरेंद्र आर्य ने बच्चों को आर्य समाज के नियमों की व्याख्या करके ईश्वर के स्वरूप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस विशेष अवसर पर प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की इस वैदिक प्रचार सप्ताह को मनाने का वास्तविक उद्देश्य तभी पूरा होगा जब महर्षि दयानंद के बताए हुए मार्ग पर चलेंगे। हंसराज जैसी त्याग भावना हमारे भीतर होगी। इस दौरान प्रधानाचार्य जी ने श्री सुरेंद्र आर्य जी को सम्मानित किया।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा