ज्वालामुखी: डीएवी भडोली में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ पांच कुंडीय यज्ञ से किया गया । बच्चों और अध्यापकों के मधुर वैदिक मंत्रोच्चारण ध्वनि से सारा विद्यालय गूंज उठा ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर बच्चों ने चाचा नेहरू की लोकप्रिय कविता और बाल दिवस पर अपने विचार रखें। विद्यालय की अध्यापिका रोहिणी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर अपने विचार रखे तथा अध्यापिकओं ने बच्चों के लिए *आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की* गीत गाकर सबको भाव -विभोर कर दिया।
अंत में प्रधानाचार्य ने बच्चों को बताया कि बाल दिवस क्यों मनाया जाता है -बाल दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चे देश का भविष्य और समाज की नींव होते हैं। यह दिन बच्चों की शिक्षा और अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। इस विशेष अवसर पर विद्यालय में बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया गया।
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान