March 12, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीएवी भडोली स्कूल के छात्र प्राजंलि सिंह और सारांश सूद ने जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण कर किया अपने स्कूल का नाम रोशन

ज्वालामुखी : डीएवी भडोली स्कूल के छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा में अपना शानदार प्रदर्शन देकर डीएवी भडोली का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि जेईई मेन्स परीक्षा 2024-25 में हमारे विद्यालय के बच्चों ने परीक्षा क्वालीफाई कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।

जिनमें प्राजंलि सिंह ने 96.1 परसेंटाइल अर्जित किए और सारांश सूद ने 95.2 परसेंटाइल प्राप्त कर अध्यापक वर्ग तथा अपने माता-पिता का सिर ऊंचा किया है। इस विशेष उपलब्धि पर प्रधानाचार्य ने उनके माता-पिता और अध्यापकों को बहुत-बहुत बधाई दी।

उन्होंने कहा अगर शुरू में ही बच्चों में कड़ी मेहनत ,लगन ,और लक्ष्य प्राप्ति की चाह को भर दिया जाए तो उनके लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं हो सकता । दूसरे बच्चों को भी इनसे प्रेरणा लेने के लिए आह्वान किया।