डीएवी भडोली स्कूल में ईईडीपी शिक्षकों के लिए दो दिवसीय दक्षता निर्माण कार्यशाला के सामान्य सत्र में प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अपने विषय के प्रति रूचि बढ़ाना है और उनकी समस्याओं को दूर करना था ।शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए हर संभव प्रयास करके समय के साथ बदलते परिवेश में शिक्षा में बदलाव लाने की परम आवश्यकता है। इस कार्यशाला का समापन एआरओ एचपी जोन -डी श्री वीके यादव प्रिंसिपल पालमपुर , ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर एड क्लस्टर हेड के दिशा निर्देश में किया गया।इस कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में प्रिंसिपल डीएवी वागनी श्री एम आर राणा, प्रिंसिपल डीएवी धर्मशाला श्री विपिन जिटशू, प्रिंसिपल डीएवी भडोली श्री सुरजीत कुमार राणा उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में नर्सरी से दूसरी कक्षा को पढ़ने वाले अध्यापकों में -डीएवी पालमपुर,डीएवी धर्मशाला,डीएवी लाजियानी,डीएवी कांगू,डीएवी हमीरपुर, डीएवी भडोली ,डीएवी बागनी डीएवी नरवाना ने भाग लिया।कार्यशाला में अध्यापकों ने अपने विचारों का आदान -प्रदान करके इस कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाया ।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा