March 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीएवी भडोली स्कूल में चल रहे वेद प्रचार सप्ताह का हर्षोल्लास के साथ हुआ समापन

ज्वालामुखी : प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि वेद ईश्वर का आदि ज्ञान, हिंदू धर्म ,परंपरा और संस्कृति का खजाना माना जाता है। बच्चों के व्यक्तित्व के नैतिक पहलू को आकार देने में उनके अत्यधिक महत्व को ध्यान में रखते हुए, डीएवी भडोली स्कूल 12 अगस्त, से 17अगस्त, 2024 तक ‘वेद प्रचार सप्ताह’ का आयोजन किया । कार्यक्रम की शुभ शुरुआत पवित्र हवन के आयोजन से की गई ।जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ भाग लिया। इस दौरान प्रत्येक दिन प्रार्थना सभा में ईश्वर स्तुति मंत्रों का उच्चारण बच्चों द्वारा तन्मयता से किया। स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें आर्य समाज के नियम, कविता वाचन तथा वेदों के महत्व पर भाषण , चारों वेदों के बारे में विद्यार्थियों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए वैदिक प्रश्नोत्तरी इत्यादि। 14 अगस्त को एक जन चेतना रैली आयोजित की गई। जिसमें एन सी सी व एन एस एस वॉलिंटियर्स ने आम जनता को पवित्र वेदों की अनूठी विशेषताओं तथा आर्य समाज और महर्षि दयानंद की शिक्षाओं के बारे में जागरूक किया। और 15 अगस्त को राट्रीय ध्वज को सलामी दी गई । देश पर शहीद हुए वीरों को स्मरण कर बच्चों में देशभक्ति की भावना को विकसित किया गया। हेरिटेज विलेज परागपुर का भ्रमण कर अपनी संस्कृति विरासत के बारे में जानाऔर वहां यज्ञ के महत्व पर विस्तृत जानकारी ली ।16 अगस्त को स्थानीय गाॅव में जाकर पौधा रोपण कर पर्यावरण को शुद्ध रखने का संदेश दिया । आर्य समाज का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति को श्रेष्ठ एवं संस्कारवान बनाना है। हमें अपनी समृद्ध वैदिक संस्कृति और विरासत पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे सप्ताह में कम से कम एक बार अपने घरों में पवित्र यज्ञ करें। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।