December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीएवी स्पोर्टस नेशनल में हिमाचल का नेतृत्व करते हुए डीएवी भड़ोली के छात्रों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का जौहर

ज्वालामुखी : प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने कहा कि डीएवी के स्टार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन देकर हिमाचल के नाम को भारत वर्ष में सुशोभित किया है । हमारे विद्यालय की छात्रा सरगम ने बैडमिंटन में और प्राजंलि ने बास्केटबॉल में कैप्टन की बेहतरीन भूमिका निभाकर सिल्वर मेडल जीतकर हिमाचल के नाम को रोशन किया ।डीएवी स्पोर्टस नेशनल 2024 जो यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स व स्पोर्ट्स स्टेडियम नोएडा न्यू दिल्ली में आयोजित किया गया था। जिसमें भारत के सभी राज्यों से आए हुए चयनित खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का दम दिखा कर डीएवी के परचम को लहराया।

यह प्रतियोगिता यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स न्यू दिल्ली में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर 2024 तक चली। जिसमें अंडर 17 बॉयज बास्केटबॉल में हिमाचल प्रदेश विजेता रहा और अंडर -19 में हिमाचल प्रदेश उपविजेता रहा । गर्ल्स में अंडर 17 बास्केटबॉल में हिमाचल विजेता रहा ।अंडर-19 में हिमाचल उपविजेता और अंडर 14 मे हिमाचल उपविजेता रहा । वही बैडमिंटन गर्ल्स में डीएवी भडोली की सरगम की अगुवाई में अंडर 17 उपविजेता रहा ।प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि के लिए बच्चों ,अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी।