November 21, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीसी के निर्देश पर तहसीलदार ने सुलझाया गांव भटवाड़ा का विवाद

हमीरपुर 11 नवंबर। ग्राम पंचायत नाल्टी के गांव भटवाड़ा में फसल की बिजाई के लिए टैªक्टर को निजी जमीन से रास्ता देने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद को एक दिन में ही सुलझा लिया गया है। इस संबंध में गांववासियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त अमरजीत सिंह से मिलने पहुंचा था। गांववासियों के आग्रह पर उपायुक्त ने हमीरपुर के तहसीलदार को मौके पर जाकर इस मामले को सुलझाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त के निर्देश के बाद तहसीलदार सुभाष कुमार ने सोमवार को ही भटवाड़ा गांव में पहुंचकर लोगों को राजस्व नियमों का हवाला देते हुए मौके पर ‘वाजिब उल अर्ज’ पढ़कर सुनाया, जोकि अभिलेख का अभिन्न भाग है तथा किसानों को फसल की बिजाई के लिए खाली जमीन से रास्ते का अधिकार प्रदान करता है।
 तहसीलदार ने बताया कि उक्त नियम एवं किसानांे के अधिकार के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद संबंधित लोग सहमत हो गए और यह विवाद सुलझा लिया गया।