December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डीसी हेमराज बैरवा ने बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र खैरी-जंगलबैरी में लिया मरम्मत कार्यों का जायजा

हमीरपुर : उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बुधवार को सुजानपुर उपमंडल के गांव पलाही, बीड़, बगेहड़ा, खैरी, बजाहर और अन्य गांवों का दौरा करके वहां बीते दिनों भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों और संबंधित अधिकारियों से राहत एवं मरम्मत कार्यों की जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए।उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गों, रास्तों और डंगों इत्यादि की मरम्मत मनरेगा कन्वर्जेंस से करवाई जाएगी। इसके लिए उन्होंने बीडीओ, संबंधित पंचायत सचिवों और पंचायत जनप्रतिनिधियों को ऐस्टीमेट तैयार करके तुरंत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।खैरी में गौ सेंक्चुरी के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने इसकी दीवार का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे गौ सेंक्चुरी की व्यवस्था में सुधार करें और यहां गोबर से खाद तैयार करके आय अर्जित करने की दिशा में कार्य करें।उन्होंने कहा कि मृत पशुओं को डिस्पोज करने के लिए भी पर्याप्त प्रबंध करें, ताकि सेंक्चुरी के आसपास रहने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो।उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे ग्राम पंचायत कार्यालय खैरी के पास गिरे मलबे को हटाने और वहां पर पानी की सही निकासी के लिए स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करके उचित व्यवस्था करें। इसके अलावा सुजानपुर-संधोल मुख्य मार्ग पर अन्य सभी नालों के आसपास भी पानी की निकासी सुनिश्चित करें।इसके बाद उपायुक्त ने बजाहर, सचूही और अन्य स्थानों पर भी हुए नुकसान एवं मरम्मत कार्यों का जायजा लिया।इस अवसर पर एसडीएम राकेश शर्मा, तहसीलदार अशोक पठानिया, बीडीओ राजेश्वर भाटिया, अन्य अधिकारी और स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।