December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डी ए वी भड़ोली स्कूल में तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का किया आयोजन

ज्वालामुखी:डी ए वी भड़ोली स्कूल में एचपीजाॅन डी के अंतर्गत दिनांक 26, 27,28 दिसंबर 2024 को तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की देखरेख में तथा एआरओ डाॅ वी के यादव प्रिंसीपल पालमपुर की अध्यक्षता में व विभिन्न डी ए वी स्कूलों से आए हुए प्रिंसिपल की उपस्थिति में प्रथम दिवस का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ परम श्रद्धेय यादव सर ने दीप ज्योति प्रज्ज्वलन करके अपनी प्राचीन परंपरा को निभाते हुए कार्यक्रम को आरंभ किया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने मुख्यातिथि को पुष्पगुष्छ देकर उनका स्वागत किया।

डी ए वी हमीरपुर के प्रिंसिपल श्री महेंद्र सिंह , डी ए वी देहरा के प्रिंसीपल श्री विश्वास शर्मा,डी ए वी धर्मशाला के प्रिंसिपल श्री विपिन जिश्टू ,डी ए वी नरवाना के प्रिंसिपल लता ठाकुर,डी ए वी लड़भडोल के प्रिंसिपल श्री प्रिंस ठाकुर ,डी ए वी लझियानी के प्रिंसिपल श्री सुनील कुमार भी उपस्थित रहे । इस कार्यशाला में डी ए वी हमीरपुर, कांगू, धर्मशाला ,नरवाना,भड़ोली, देहरा गोपीपुर,लझियानी, बाघनी, पालमपुर स्कूलों के नर्सरी से 12वीं तक को पढ़ाने वाले अध्यापकों ने भाग लिया ।

इसी दौरान डॉ वी के यादव ने अंग्रेजी ,साइंस ,गणित, सामाजिक , हिंदी विषयों की चर्चा की। हर विषय से संबंधित हर कार्यशाला में जाकर विषय को रुचिकर बनाने तथा कठिन विषयों को पढ़ने के लिए बहुत सुगम और प्रभावशाली तरीके सिखाए। प्रत्येक विषय के संसाधन व्यक्तियों ने अपने विचारों का आदान-प्रदान करके कार्यशाला को प्रभावी, रुचिकर तथा सफल बनाया ।