ज्वालामुखी : डी ए वी भड़ोली स्कूल में एचपी जाॅन डी के अंतर्गत दिनांक 26, 27,28 दिसंबर 2024 को तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन परम श्रद्धेय डॉक्टर वी के यादव के करकमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में एआरओ प्रिंसिपल पालमपुर डॉ वी के यादव ने कहा इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अपने विषय के प्रति रूचि बढ़ाना और उनकी समस्याओं को दूर करना और कठिन पाठों की कठिनाइयों को दूर करना था ।
शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए निर्णय लिया गया कि हर संभव प्रयास करके समय के साथ बदलते परिवेश में शिक्षा में बदलाव लाने की परम आवश्यकता है । प्रधानाचार्य सुरजीत राणा ने डॉ वी के यादव जी के द्वारा बताए गए सुझावों को अपनी दैनिक पाठ योजना में प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
संसाधन व्यक्ति के रूप में डी ए वी हमीरपुर के प्रिंसिपल श्री महेंद्र सिंह , डी ए वी देहरा के प्रिंसीपल श्री विश्वास शर्मा,डी ए वी धर्मशाला के प्रिंसिपल श्री विपिन जिश्टू ,डी ए वी नरवाना की प्रिंसिपल लता ठाकुर,डी ए वी लड़भडोल के प्रिंसिपल श्री प्रिंस ठाकुर ,डी ए वी लझियानी के प्रिंसिपल श्री सुनील कुमार का धन्यवाद किया । इस कार्यशाला में डी ए वी भड़ोली,पालमपुर,हमीरपुर, कांगू,धर्मशाला ,नरवाना,लझियानी,बाघनी, देहरा,लड़भड़ोल इत्यादि विभिन्न स्कूलों से आए हुए 300 से भी अधिक अध्यापकों ने प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण लिया ।जिसमें सभी ने अपने विचारों का आदान-प्रदान करके कार्यशाला को ओत-प्रोत कर दिया।
More Stories
देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने दिवंगत कपिल देव शर्मा के परिजनों को ढांढस बंधाया
बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, पढ़े पूरी खबर विस्तार से
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज