ज्वालामुखी : प्रधानाचार्य श्री सुरजीत कुमार राणा जी के दिशा अनुसार डीएवी भड़ोली के प्रांगण में ‘अंतरिक्ष यात्रा’ का आयोजन किया गया । इससे कक्षा एलकेजी से आठवीं तक के विद्यार्थी लाभान्वित हुए। उन्होंने खगोल विज्ञान ,सूर्य, चंद्रमा, सितारों, ग्रह, धूमकेतु, आकाशगंगा और कई खौगोलिक घटनाओं का विस्तृत अध्ययन किया और साथ ही साथ में जाना कि हमारे अंतरिक्ष में क्या-क्या घटनाएँ घटित होती हैं? प्लैनेटेरियम या तारामंडल एक गोलाकार थिएटर है जो अंतरिक्ष विज्ञान में लोकप्रिय शिक्षा और मनोरंजन के लिए समर्पित है। आयोजकों ने बताया कि यह विशेष कार्यक्रम शिक्षकों, एस्टॉनोमर्स और आईटी पेशेवरों द्वारा डिजाइन किए गए हैं जो बच्चों के अंतरिक्ष संबंधी ज्ञान को विस्तार देने के लिए लाभदायक है हैं। सभी बच्चों ने इससे ज्ञान बटोरने उत्सुकता दिखाई।साथ ही साथ प्रधानाचार्य महोदय ने ‘मैरी क्रिसमस और आगामी नववर्ष की भी सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को हार्दिक मंगलकामनाएँ दीं।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली बिल जमा करवा दें लंबलू के उपभोक्ता
हमीरपुर में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल
हिम भोग – सेहत और स्वरोजगार का सुंदर सुयोग