February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

तशील ठाकुर लगातार रोशन कर रही अपने क्षेत्र नाम

तशील ठाकुर का अभी हाल ही मे अंडर 19 छात्रा वर्ग में जिला स्तरीय वॉलीबाल के लिए चयन हुआ है। तशील ठाकुर पिछले साल भी राज्य स्तरीय वॉलीबॉल खेल में भागीदारी कर चुकी है। तशील ठाकुर का अंडर 14 छात्रा वर्ग में राष्टीय स्तरीय खेल में भी भाग लिया हैं। तशील ठाकुर शिमला जिला के बलोग पंचायत में नोहा गांव की रहने वाली है तशील खेलो के साथ पढ़ाई में भी अब्बल छात्रा हैं। तशील ठाकुर का सपना भारतीय टीम में शामिल होकर भारत के लिए खेलना है जिसके लिए वे दिन रात मेहनत भी कर रही हैं। तशील ठाकुर के माता पिता और भाई आयुष ठाकुर तशील को खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं