हमीरपुर दिनांक 12 जनबरी 2024 को तृषा बी एड कॉलेज जो में राष्ट्रीय युवा दिवस का जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जायेगा यह जानकारी देते हुए दीपमाला ठाकुर जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर ने बताया की दिनांक 12 जनबरी को इस अबसर पर बिभिन गतिविधियां आयोजित की जाएँगी जिसमे स्वामी विवेकानंद जी के 161वे जन्मदिवस पर माल्यार्पण , थीम आधारित -रोड सेफ्टी , स्वच्छता , देश प्रेम , राष्ट्र भक्ति , संस्कृति से ओत- प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम , भाषण प्रतियोगिता , खेल प्रतियोगिता ,माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियों को शामिल किया गया है इन कार्यक्रमों में विभिन युवा संस्थाओं , सामुदायिक व् शैक्षणिक संस्थाओं के युवा भाग लेंगे उन्होंने बताया की जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्या अतिथि श्री एन के शर्मा एम डी तृषा बी एड कॉलेज होंगे साथ ही कहा की स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों के बारे युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम जिला के अलग -2 स्थानों पर 13 से 19 जनबरी तक आयोजित किया जायेगे कार्यक्रमों का मुख्या उद्देश्य युवाओं का बौद्धिक , मानसिक व् शारीरिक विकाश करना तथा युवा शक्ति की अथाह ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों हेतु प्रेरित करना है ।
himachaltehalakanews
More Stories
उपायुक्त ने पैरा एथलीट सुनील कुमार को किया सम्मानित
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 14 मार्च को ऊना जिला के प्रवास पर
हमीरपुर में 18 मार्च को लगेगा मिनी रोजगार मेला