हमीरपुर 24 दिसंबर। सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित किए जा रहे ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रमों की कड़ी में मंगलवार को हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत धलोट में एसडीएम संजीत सिंह की अध्यक्षता में जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। एसडीएम ने बताया कि इस दौरान स्थानीय निवासियों की ओर से प्राप्त 11 शिकायतों को संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया है और संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत दंगड़ी में भी एसडीएम राकेश शर्मा की अध्यक्षता में ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एसडीएम के अलावा खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा और उपमंडल स्तर के अन्य अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। उधर, बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत पथलियार में तहसीलदार धर्मपाल नेगी ने ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय लोगांे की समस्याओं की सुनवाई की।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व