ऊना, 14 अक्तूबर – नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा एसबीएसडी महाविद्यालय भटोली में हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपनिदेशक डॉक्टर लाल सिंह ने की। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक हिंदी भाषा का प्रयोग करें तथा हिंदी भाषा को उचित सम्मान प्रदान करें। हिंदी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज के युवाओं ने भाग लिया। डॉ लाल सिंह ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय संतोगढ की जसविंदर कौर ने प्रथम, राजकीय महाविद्यालय ऊना की रिया शर्मा ने द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय ऊना की रूपिंदर कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय ऊना से आरती ने प्रथम, एसबीएसडी महाविद्यालय भटौली से सिया शर्मा ने द्वितीय तथा एसबीएसडी महाविद्यालय भटौली से नवनीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। प्रतियोगिताओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोगढ़, राजकीय महाविद्यालय ऊना, भटौली महाविद्यालय, पीएनबी आरसिटी ऊना, बीआर अंबेडकर महाविद्यालय अंबोटा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल संतोगढ़ के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर महाविद्यालय भटोली के प्राचार्य डॉ अरविंद शर्मा, प्रोफेसर अरविंद राणा, प्रोफेसर लिली ठाकुर, प्रोफेसर कमल किशोर, अधिवक्ता एवं प्रवक्ता शाम दुलारी, प्रोफेसर, अर्पणना, प्रोफेसर स्वर्णिमा, आकाश भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व